150 वर्ष पूरे हुए राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के, पुलिसकर्मियों ने सामूहिक गायन से दिया सम्मान

रायगढ़, 7 नवंबर । देश के राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना और चौकियों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया गया। श्री बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की इस अमर रचना के 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में राष्ट्रगीत के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में रायगढ़ जिला पुलिस ने भी राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश देते हुए विशेष आयोजन किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलईडी पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रसारित किया गया, जिसके पश्चात सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार जिले के सभी थाना और चौकियों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया। देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओतप्रोत यह आयोजन आगामी एक वर्ष तक विभिन्न स्वरूपों में जारी रहेगा। 7 नवंबर से प्रारंभ इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षभर जिले भर में राष्ट्रगीत से जुड़ी सांस्कृतिक, प्रेरणात्मक और जनजागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button