मां के दरबार में बरसी सौगातों की अमृतधारा — बम्पर उपहारों की वर्षा में झूम उठे श्रद्धालु

टाटा पंच, बुलेट, स्कूटी समेत 89 उपहारों का हुआ वितरण,
अतिथियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ‘मां का बम्पर उपहार’ कार्यक्रम

दिव्यांश मेरावी बने मां के बंपर उपहार टाटा पंच के विजेता

किसी भी देश की जड़ों की मजबूती के लिए देश की संस्कृति का संरक्षण सबसे जरूरी – ओपी चौधरी वित्त मंत्री

समिति के संरक्षक आशीष ताम्रकार ने जताया सभी का आभार,

रायगढ़। दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुड़ा , अंबेडकर चौक में शनिवार को श्रद्धा और उल्लास का संगम देखने को मिला, जब मां के दरबार में “मां का बम्पर उपहार कार्यक्रम” बड़ी धूमधाम और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। 1973 से निरंतर आयोजित हो रही दुर्गा पूजा की परंपरा में यह आयोजन अब शहर का सबसे विश्वसनीय और प्रतीक्षित धार्मिक उत्सव बन चुका है।

कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक देवेश शर्मा की भक्ति संध्या से हुई, जिनके मधुर भजनों ने पूरे माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी के हाथों लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। उनके साथ महापौर जीवर्धन चौहान, गुरुपाल भल्ला, सुनील लेंध्रा, दीपक पांडेय, हेमंत थवाईत, राजेंद्र पांडेय, लालमणि त्रिपाठी, तथा डॉ. दिनेश पटेल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

निर्णायक अतिथि मंडल में श्रीकांत सोमावार, नवीन शर्मा, डॉ. जयश्री पटेल, श्रीमती जानकी काटजू, लोकनाथ केसरवानी, मंजुल दीक्षित और अरुण कातोरे शामिल रहे। निर्णायक समिति ने पूरी पारदर्शिता के साथ विजेताओं की घोषणा की, जिसमें इस बार बच्चों और महिलाओं को भी पर्चियां निकालने का अवसर दिया गया। इसके निर्णायक समिति में गौतम चौधरी प्रबंधक, उत्तम इंटरनेशनल स्कूल एवं कॉलेज, मित्रमणि त्रिपाठी भाजपा नेता, विकास ठेठवार पार्षद, रामजाने भारद्वाज पार्षद प्रतिनिधि, सौरभ अग्रवाल कांग्रेस नेता, अजय मिश्रा पार्षद, केशव जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि, नरेंद्र ठेठवार भाजपा नेता की मौजूदगी में निकाली गई पर्ची का पारदर्शी निर्णय लिया गया।

इस वर्ष के प्रथम पुरस्कार टाटा पंच कार के भाग्यशाली विजेता दिव्यांश मेरावी (चक्रधर नगर) बने, जिन्हें मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने कार की चाबी सौंपकर सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल जगदीश गुप्ता (गांजा चौक) के नाम रही।तृतीय पुरस्कार एक्टिवा स्कूटी विनय पटेल (छुहीपाली) और अर्णव सा (बिलाईगढ़, ओडिशा) को प्राप्त हुआ। अन्य विजेताओं को क्रमशः फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, कूलर, ट्रॉली सेट, मिक्सर ग्राइंडर और चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम श्रद्धा, पारदर्शिता और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण है। जिसे जो भी उपहार मिला है, वह मां की विशेष कृपा है। रायगढ़ विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश की जड़ों की मजबूती के लिए देश की संस्कृति का संरक्षण सबसे जरूरी है जिसे समाज के सामूहिक प्रयास से ही किया जा सकता है । दक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा पूजन समिति इस कार्य को अपने स्तर पर बखूबी कर रही है । उन्होंने रायगढ़ के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की एक झलक पेश करते हुए कहा कि राजनीति के माध्यम से लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया जा सकता है और वे अपने कार्यकाल में इसी के लिए प्रयासरत हैं और इसी में वे अपनी सफलता को देखते हैं । कार्यक्रम के संरक्षक आशीष ताम्रकार ने सभी अतिथियों, भक्तजनों और दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि आयोजन भक्तों की भावनाओं से जुड़ा है और मां दुर्गा की कृपा से आने वाले वर्षों में और भी भव्य स्वरूप लेगा, समित के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने मंच संचालन किए।

पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर्ष चैनल और छत्तीसगढ़ नाउ के माध्यम से हुआ, जिससे हजारों भक्त घर बैठे इस अनोखे धार्मिक उत्सव का आनंद उठा सके। महापौर जीववर्धन चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण चक्रधर नगर समिति का दुर्गापूजन बहुत आकर्षक और भव्य होता है जिसकी प्रशंसा बाहर के लोग भी करते हैं । इसके लिए उन्होंने समिति के आशीष ताम्रकार और उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दीपक पांडे ने इस शानदार आयोजन के लिए आशीष ताम्रकार एंड टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । साथ ही युवा वर्ग के लिए नशा मुक्ति का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button