
* संगठन की ओर से नशीली दवाओं के अवैद्य व्यापार के विरुद्ध कड़ी चेतावनी एवं सतर्क रहने हेतु एआईओसीडी के निर्देश*
एआईओसीडी ने नशीली खांसी की सिरप के अवैध व्यापार की निंदा — “नशा मुक्त भारत” अभियान के समर्थन की पुनः पुष्टि
बेमेतरा =ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD), जो देशभर के 12.40 लाख से अधिक केमिस्टों का प्रतिनिधित्व करता है ने हाल ही में कुछ राज्यों में नशीली खांसी की सिरप और अन्य मादक दवाओं के अवैध व्यापार से जुड़ी घटनाओं की कड़ी निंदा की है।
एआईओसीडी के अध्यक्ष जे. एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे अपराधिक और अनैतिक कृत्य पूरे दवा व्यापार समुदाय की साख को नुकसान पहुँचाते हैं। “AIOCD ने स्पष्ट रूप से कहा है की अगर कोई नशीली दवाई का अवैध व्यापार में शामिल पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध बिना किसी नरमी के कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
संगठन ने सभी राज्य जिला एवं समस्त तहसील और अन्य संगठनों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और नशीली या कोडीन-आधारित दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को दें।
एआईओसीडी ने सभी केमिस्ट्स और ड्रगिस्ट्स को यह सलाह दी है कि वे —
1. खांसी की सिरप या कोडीन आधारित दवाओं की खरीद केवल सीमित और वैध मात्रा में करें।
2. खरीद-बिक्री का पूरा और सही रिकॉर्ड रखें।
3. यदि कोई ग्राहक या डिस्ट्रीब्यूटर असामान्य रूप से बड़ी मात्रा में ऐसी दवा मांगे तो तुरंत सूचना दें।
4. किसी भी अधिकारी द्वारा जांच के दौरान पूरी पारदर्शिता से सहयोग करने की अपील की गई है ।
एआईओसीडी ने भारत सरकार के “एक युद्ध नशा के विरुद्ध” अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और वादा किया है कि संगठन देश के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने एवं एक स्वस्थ, जिम्मेदार और नशा-मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगा।














