
रायगढ़। 13 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों और शाखा प्रभारी अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले में लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
एसपी पटेल ने स्पष्ट कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से लंबित कोई भी अपराध प्रकरण नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने—
- लंबित चालान
- मर्ग जांच
- शिकायतों के निराकरण
को तेज गति से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्षांत तक पेंडेंसी को न्यूनतम स्तर पर लाया जाए।
सामान्य अपराधों के त्वरित निपटारे पर बल
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और साधारण मारपीट के मामलों का तुरंत निराकरण किया जाए ताकि पुलिस गंभीर और संवेदनशील अपराधों पर प्रभावी निगरानी रख सके।
विजुअल पुलिसिंग और मार्केट एरिया में सक्रिय पेट्रोलिंग
एसपी पटेल ने विजुअल पुलिसिंग को मजबूत बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि—
- प्रतिदिन मार्केट एरिया में पुलिस की उपस्थिति रहे
- वाहनों की जांच नियमित रूप से हो
- संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाई जाए
- समुदाय आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाए
जनता से सीधा संवाद—जन चौपाल और जागरूकता कार्यक्रम जारी
बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस जन शिकायत शिविर, जन चौपाल, साइबर जागरूकता कार्यक्रम, तथा ग्राम स्तर पर महिला समितियों के गठन के माध्यम से जनता से सीधा संवाद बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को भी लगातार जारी रखने के निर्देश दिए।
डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में तेजी
एसपी पटेल ने बताया कि न्यायालय की ई-समन प्रणाली लागू कर दी गई है, जिससे पेपरलेस कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा और मामलों में अनावश्यक देरी समाप्त होगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को समन की समय पर तामिली सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने बताया कि पुलिस अब डिजिटल उपकरणों को तेजी से अपना रही है, जिनमें—
- ऑनलाइन शिकायत प्रणाली
- ई-साक्ष्य ऐप
- सड़क दुर्घटना प्रबंधन हेतु eDAR ऐप
शामिल हैं। सभी थाना प्रभारियों को इन पोर्टलों पर आवश्यक प्रविष्टियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कम पेंडेंसी वाले अधिकारियों को सम्मान
बैठक के अंत में कम पेंडेंसी वाले थाना प्रभारियों को एसपी द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।



