
ओडिशा के सुंदरगढ़ में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित चौथी राष्ट्रीय कीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 55 स्वर्ण, 43 रजत और 64 कांस्य सहित 162 पदक जीते।
इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 7,000 खिलाड़ी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की ओर से 75 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के 466 प्रतिभागियों सहित कुल 516 सदस्यीय दल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कई विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के युवा खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और श्रेष्ठ प्रतिभा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों से उभरती खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, कोचिंग व्यवस्था और आवासीय विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।














