
जशपुर जिले के पी.एम. जवाहर नवोदय विद्यालय के युवाओं का आसमान में उड़ान भरने का सपना अब हकीकत बन रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से विद्यालय को थर्ड छत्तीसगढ़ एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की स्वीकृति मिल गई है, जिसके बाद यहां के कैडेट्स को उन्नत हवाई प्रशिक्षण के नए अवसर मिल रहे हैं।
इसी क्रम में विद्यालय के पाँच कैडेट्स — आकाश बंजारे, आर्यन निकुंज, अथर्व भगत, अंश कुमार भगत और उत्कर्ष — वर्तमान में जगदलपुर में अगले चरण का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैडेट्स को यह प्रशिक्षण अनुभवी कोच कमलेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है।
विभिन्न उड़ान कोर्सों का विशेष प्रशिक्षण
जशपुर में हाल ही में रायपुर के बाहर पहली बार बेस फ्लाइंग ट्रेनिंग का प्रथम चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। अब प्रशिक्षण का दूसरा चरण जगदलपुर में शुरू हुआ है।
अगले चरण अंबिकापुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में आयोजित किए जाने प्रस्तावित हैं।
इन सभी प्रशिक्षण सत्रों का संचालन रायपुर ग्रुप और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
माइक्रोलाइट विमान से उड़ान का अनुभव
कैडेट्स को सिंगल इंजन ट्विन सीटर ‘VIRUS SW-80’ माइक्रोलाइट विमान से उड़ान प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह विमान युवाओं के लिए न सिर्फ उड़ान का प्रथम व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है, बल्कि सीमित समय और नियंत्रित वातावरण में उनके निर्णय लेने के कौशल, धैर्य और तकनीकी समझ को विकसित करने में सहायक है।














