सड़क सुरक्षा, एंबुलेंस सिस्टम की होगी हाईटेक मॉनिटरिंग, लाइव लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम और एसडीएम के पास होगी उपलब्ध

सड़क सुरक्षा मजबूत करने ब्लैक स्पॉटों पर सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित हो- कलेक्टर

यातायात नियमों के पालन हेतु व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

रायगढ़, 28 नवंबर, आपकी आवाज सीजी:  कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, ब्लैक स्पॉटों के सुधार, एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता और यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से जुड़े कई बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य मार्गों पर चिन्हांकित सभी ब्लैक स्पॉटों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी ब्लैक स्पॉटों पर चेतावनी संकेतक, स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर तथा आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौराहा सड़कों और वाई-एंगल मार्गों का भी चिन्हांकन कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आमजनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्कूलों महाविद्यालयों और विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। अधिक से अधिक नागरिकों तक यातायात नियमों का संदेश पहुँचाया जाए। कलेक्टर ने जिले में संचालित 34 एंबुलेंस की संचालन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एंबुलेंस का जीपीएस ट्रैकिंग सक्रिय रहे, लाइव लोकेशन, वाहन चालक व स्टाफ का विवरण पुलिस कंट्रोल रूम और सभी एसडीएम के साथ नियमित रूप से साझा किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे आपात स्थिति में लोगों तक समय पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने में काफी सुविधा होगी।
पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने थानावार सड़क दुर्घटना विवरण, मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन मामलों, परिवहन चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ता द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण और आगामी नियंत्रण कार्ययोजना विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्य किए जाने के बाद दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। जिले में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने पर भी विशेष चर्चा हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button