नवा रायपुर : IIM में जारी 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, PM मोदी बोले—“अनुभव और नवाचार से मजबूत होगी राष्ट्रीय सुरक्षा”

नवा रायपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) नवा रायपुर में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन शनिवार को भी पूरे दिन बैठकों और चर्चा के साथ जारी रहा। इस हाई-लेवल राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, डिप्टी NSA, IB चीफ, केंद्रीय गृह सचिव सहित देशभर की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।


PM मोदी ने X पर साझा किया संदेश

चल रही मीटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा—
“यह सम्मेलन अधिकारियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अनुभव साझा कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को उजागर कर सकते हैं। ऐसे संवाद राष्ट्रीय सुरक्षा को और सुदृढ़ करते हैं।”


पहले दिन सम्मानित हुए देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशन

सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। सूची इस प्रकार रही—

  • गाजीपुर थाना, दिल्ली — देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन
  • पहरगांव थाना, अंडमान-निकोबार — दूसरा स्थान
  • कवितला थाना, रायचूर, कर्नाटक — तीसरे स्थान पर

PM और गृहमंत्री के ठहरने की विशेष व्यवस्था

सम्मेलन के दौरान सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए—

  • प्रधानमंत्री मोदी को M-1 सर्किट हाउस
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को M-11 सर्किट हाउस
    में ठहराया गया है।

IIM नवा रायपुर में जारी यह सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा, पुलिसिंग के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध, आतंकवाद निरोध और राज्यों की सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तृत मंथन का महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button