स्टाप डेम निर्माण विवाद : खैरपाली ग्रामवासियों ने कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग की

स्वीकृत स्थल से हटकर निर्माण के विरोध में ग्रामवासियों ने जताई गंभीर आपत्ति

रायगढ़, छत्तीसगढ़ – खैरपाली ग्राम पंचायत, बनोरा तहसील के ग्रामवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि सौरपाली क्षेत्र में बहती सपमई माला में चूर्वीचाट बुढीमाई के पास स्वीकृत स्टाप डेम का निर्माण ठेकेदार अजय शुक्ला द्वारा अपने मनमाने तरीके से ग्राम दूमरपाली के पास किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि स्टाप डेम ग्राम दूमरपाली के पास बनता है, तो खैरपाली और आसपास के गांवों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप न केवल खेतों और कृषि कार्यों पर असर पड़ेगा, बल्कि ग्रामवासियों को दैनिक उपयोग के लिए भी पानी की कमी झेलनी पड़ेगी।

ग्रामीण प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि उनके गांव में निस्तारी या अन्य जलस्रोत उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए स्वीकृत स्थल – चूर्वीचाट बुढीमाई के पास ही स्टाप डेम का निर्माण आवश्यक है। ऐसा करने से ग्राम पंचायत बनोरा एवं ग्राम जुमरपाली के लोग भी पर्याप्त लाभ प्राप्त करेंगे और जल संकट से निपटने में ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ठेकेदार को आदेशित कर स्वीकृत स्थल पर ही डेम का निर्माण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया, तो ग्रामवासियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button