Chhattisgarh Health News : जिंदल फाउंडेशन जेपीएल तमनार ने विश्व एड्स दिवस 2025 पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया

Chhattisgarh Health News : रेड रिबन व पाम्पलेट वितरण के साथ जागरूकता की शुरुआत |

तमनार: Chhattisgarh Health News के अनुसार, जिंदल फाउंडेशन एवं जेपीएल तमनार द्वारा 01 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संयंत्र के गेट क्रमांक 01, 02, 03, राबो बांध क्षेत्र, सीएचपी तथा गारे पालमा माइंस क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं ट्रकर्स को AIDS Awareness के तहत रेड रिबन, बैच और पाम्पलेट का वितरण किया गया।


Chhattisgarh Health News : विद्यालयों में छात्रों के बीच जागरूकता गतिविधियां |

कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्च विद्यालय कुंजेमुरा में विद्यार्थियों को World AIDS Day 2025 की थीम “व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना” पर जागरूकता दी गई। छात्रों के बीच परिचर्चा और संवेदनशीलता आधारित गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यह पहल Jindal Foundation द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।


Chhattisgarh Health News : 1 से 7 दिसंबर तक जागरूकता पखवाड़ा |

AIDS Awareness को बढ़ाने के लिए जिंदल फाउंडेशन 01 से 07 दिसंबर 2025 तक विभिन्न ग्रामों में सामूहिक गोष्ठी, वार्ता, नुक्कड़ नाटक और पाम्पलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह अभियान आमजन, युवाओं और ट्रकर्स को एड्स की रोकथाम, लक्षण और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेगा।


Chhattisgarh Health News : एड्स की स्थिति पर महत्वपूर्ण तथ्य साझा |

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) की रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि भारत में लगभग 25 लाख लोग एचआईवी के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जिनमें अधिकांश 15–49 वर्ष आयु समूह के हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में एचआईवी/एड्स का कोई स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है और बचाव का एकमात्र तरीका जागरूकता, सतर्कता और सही जानकारी है।


Chhattisgarh Health News : अधिकारियों ने जागरूकता की आवश्यकता पर दिया जोर |

सीएसआर विभागाध्यक्ष ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि Jindal Foundation क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और एड्स जागरूकता पखवाड़े के दौरान निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।
माइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश ने कहा कि एड्स से बचाव का मुख्य आधार जागरूकता है।
कार्यपालन निदेशक जी. वेंकट रेड्डी ने संदेश देते हुए कहा कि “एचआईवी से डरना आवश्यक है, न कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति से।”


Chhattisgarh Health News : विभिन्न संस्थानों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम |

जागरूकता पखवाड़े के तहत संयंत्र, राबो बांध क्षेत्र, गारे पालमा माइंस, सेजेस कुंजेमुरा, आईटीआई कसडोल, श्रमिक कालोनी केलो विहार, शासकीय विद्यालय धौंराभांठा, तमनार तथा सामुदायिक लर्निंग सेंटर राबो में प्रश्नमंच, परामर्श शिविर, नुक्कड़ नाटक और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
टीम सीएसआर, स्वास्थ्य संगिनी एवं ग्राम प्रेरक कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button