
WRD Amin Bharti : परीक्षा आयोजन के लिए जिले में की गई व्यापक तैयारी |
रायगढ़, 1 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत आयोजित WRD Amin Bharti परीक्षा आगामी 7 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु रायगढ़ जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें लगभग 16091 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी को अनिवार्य रूप से फिस्किंग की जिम्मेदारी दी गई है। महिला अभ्यर्थियों की फिस्किंग विशेष रूप से महिला कर्मियों द्वारा ही की जाएगी।
WRD Amin Bharti : Vyapam Nirdesh के अनुसार 15 बिंदुओं में जारी किए गए स्पष्ट निर्देश |
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा Vyapam Nirdesh के अनुपालन में परीक्षा के लिए कुल 15 दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने केंद्र का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने, तथा परीक्षा दिवस पर कम से कम दो घंटे पूर्व केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
WRD Amin Bharti : हल्के रंगों की अनिवार्यता, गहरे रंगों पर रोक |
परीक्षार्थियों को केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आने की अनुमति है। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरा चॉकलेटी रंग पहनना पूरी तरह वर्जित रहेगा। स्वेटर के रूप में केवल बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर ही मान्य होगा, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान अलग से जांचना अनिवार्य होगा।
WRD Amin Bharti : धार्मिक-सांस्कृतिक पोशाक वालों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच |
धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। फुटवियर के रूप में केवल साधारण चप्पल की अनुमति है। कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना सख्त रूप से निषिद्ध है।
WRD Amin Bharti : Exam Guidelines में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित |
Exam Guidelines के अनुसार परीक्षा शुरू होने के पहले और अंतिम आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पाउच, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी सहित सभी प्रकार की वस्तुएँ ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
WRD Amin Bharti : प्रवेश पत्र और पहचान पत्र से जुड़े महत्वपूर्ण नियम |
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का एक-तरफा प्रिंट लेना अनिवार्य किया गया है। केंद्रों में व्यापम की प्रति जमा करनी होगी। प्रवेश के लिए मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट न होने की स्थिति में दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
WRD Amin Bharti : केवल काला या नीला बॉल प्वाइंट पेन मान्य |
अभ्यर्थियों को उत्तर लेखन हेतु केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना होगा। चयन और प्रवेश प्रक्रिया में मूल प्रवेश पत्र की आवश्यकता होती है, इसलिए प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि व्यापम द्वारा डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
WRD Amin Bharti : नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही |
निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जाएगा। अनुचित साधनों का प्रयोग पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के साथ अभ्यर्थिता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।














