
लैलूंगा 4 नवंबर को अगहन माह के अंतिम गुरुवार को लैलूंगा जनपद के ढोर्रोबीजा ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम कंझारी गांव में भव्य लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया कंझरी गांव अपने एक धार्मिक परंपरा के लिए जाना जाता है इस गांव में विष्णु यज्ञ भी होता है और गांव के गोटिया हरिशंकर सिदार के द्वारा एक बहुत ही कलात्मक शिव मंदिर की स्थापना की गई है इस शिव मंदिर में प्रतिवर्ष सावन के महीने में भंडारा का भी भोग भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाता है और श्रद्धालुओं द्वारा पूरी भक्ति भावना के साथ सावन भर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है कार्यक्रम के दौरान यशोमती सिदार ने वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु जन एवं महिलाओं से आग्रह किया कि हमको हर गांव हर घर में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करना चाहिए धार्मिक आयोजन से हमें मानसिक शांति तो मिलती ही है इसके अलावा धर्म मनुष्य को अध्यात्म की ओर ले जाता है
जिससे मनुष्य हिंसक प्रवृत्ति से दूर होकर एक परोपकारी और धार्मिक प्रवृत्ति का मानव बनता है जो कि समाज के लिए हितकर साबित होता है इस भव्य लक्ष्मी पूजा के आयोजन के उपलक्ष में कबड्डी खेल प्रतियोगिता एवं स्थानीय बच्चों के द्वारा मनमोहक डांस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रात्रि कालीन विशेष नाटक का भी आयोजन था जिसमें इस भीषण ठंड के बावजूद भी भारी संख्या में ग्रामीण जनों ने नाटक का आनंद लिया
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशोमती सिदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, पूर्व जनपद सदस्य रायमती चौहान, एवं युवा समिति कंझारी के सभी कार्यकर्ता एवं समिति के प्रमुख लाल कुमार सिदार के नेतृत्व में एक सफल आयोजन हुआ इस धार्मिक आयोजन में गांव के पूर्व सरपंच महेंद्र सिदार, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे एवं प्रभुत्व नागरिक उपस्थित रहे














