IIM रायपुर में जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय को राष्ट्रीय सम्मान, जशपुर मॉडल बना ग्रामीण विकास में मिसाल

कार्यक्रम और सम्मान
रायपुर। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) रायपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय को विशेष सम्मान दिया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर से वरिष्ठ विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और प्रोफेसर उपस्थित थे।

जशपुर का विकास मॉडल
सालिक साय ने कार्यक्रम के परिचय सत्र में जशपुर जिले के विकास मॉडल और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि जिले में पर्यटन, चाय, सेव और नाशपाती की खेती किसानों के लिए नई उम्मीद बन रही है।

महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता
सालिक साय ने ‘जशपयोर’ परियोजना के माध्यम से महिलाओं के कौशल विकास और उद्यमिता को नई दिशा देने का भी विवरण साझा किया। प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने जशपुर की इन पहलों की सराहना की।

राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र
प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अन्य प्रतिभागियों ने जशपुर मॉडल को ग्रामीण विकास का उभरता हुआ सफल उदाहरण बताया। आयोजकों का मानना है कि जशपुर की विकास गाथा ग्रामीण भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

भविष्य की योजनाएँ
आने वाले प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभागियों को पंचायत प्रबंधन, डिजिटल गवर्नेंस, नीति-निर्माण और सामाजिक विकास जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। IIM रायपुर का यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों के लिए ज्ञान और अनुभव का महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button