
तीन दशक से निरंतर जारी संस्कृति, परंपरा और समाजिक एकता का संदेश
रायगढ़ : यादव समाज द्वारा आयोजित पारंपरिक और ऐतिहासिक 30वां यादव शौर्य नृत्य मड़ई महोत्सव 7 दिसंबर, रविवार को शहर के रामलीला मैदान में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। पिछले तीन दशकों से लगातार जारी इस सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से यादव समाज लोककला, परंपरा और सामाजिक एकता को मजबूत संदेश देता आ रहा है।

गणमान्य अतिथियों ने की विधिवत शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महापौर जीवर्धन चौहान, नगर निगम सभापति डिग्री लाल साहू, संजीवनी अस्पताल के प्रमुख नयन अग्रवाल, तथा महेश साहू द्वारा श्रीकृष्ण भगवान के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर की गई।अतिथियों ने राउत नाचा दल से मुलाकात की और उनकी पारंपरिक वेशभूषा एवं कला का आनंद लिया। राउत नाचा की धुन ने वातावरण को इतना जीवंत बना दिया कि आमंत्रित अतिथि भी खुद को नृत्य करने से नहीं रोक पाए।
महापौर ने दिया समाज को सम्मान और बधाई
महापौर जीवर्धन चौहान ने कार्यक्रम की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा “30 वर्षों से निरंतर जारी इस कार्यक्रम ने आज अपनी अलग पहचान बनाई है। पहले हम मंच से नीचे दर्शक बनकर यह कार्यक्रम देखा करते थे, आज समिति ने मुझे अतिथि के रूप में बुलाया यह मेरे लिए भावुक क्षण है। रायगढ़ में राउत नाचा परंपरा को जीवित रखने में यादव समाज का प्रयास सराहनीय है।”
समिति अध्यक्ष ने साझा की मड़ई महोत्सव की यात्रा
समिति के अध्यक्ष शाखा यादव ने मंच से संबोधित करते हुए बताया कि कैसे वृंदावन यादव सहित समाज के वरिष्ठजनों ने सीमित संसाधनों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।उन्होंने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मातु राम अग्रवाल को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्वीकृत ₹5000 के अनुदान ने कार्यक्रम की मजबूत नींव रखी। अध्यक्ष ने बताया कि आज भी अग्रवाल परिवार समिति को सहयोग दे रहा है।
उन्होंने शहरवासियों और समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मंच पर दिखने वाली लाइट, साउंड, टेंट—इन सब व्यवस्थाओं के पीछे अनगिनत लोगों का निस्वार्थ सहयोग रहा है, जिसकी वजह से आज मड़ई महोत्सव अपने भव्य स्वरूप में है।”
बिलासपुर और धर्मजयगढ़ की टीमों ने किया मन मोह लिया
बिलासपुर शिलपहारी से आई राउत नाचा दल और सिथरा धर्मजयगढ़ महिला नाचा टीम ने लगातार एक घंटे से अधिक की शानदार प्रस्तुति दी।करीब 95 सदस्यों वाली इन टीमों ने मैदान के हर कोने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक दल ने इन्हें विजेता घोषित किया।
सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक उमेश पटेल
कार्यक्रम के अंतिम चरण में खरसिया विधायक उमेश पटेल ,जरिता लैतफलांग , अनिल शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, नागेंद्र नेगी जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस, सलीम नियारिया नेता प्रतिपक्ष रायगढ़ नगर निगम,विशेष रूप से उपस्थित हुए। विधायक उमेश पटेल ने विजेता नाचा दल को स्मृति चिन्ह, शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
महोत्सव को सफल बनाने में इन सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान
आशीष यादव, विकास ठेठवार,मातादीन यादव, अमित यादव, शिव कुमार यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, श्रीपाल यादव, शिवा यादव, गणेश यादव, सागर यादव,दीनू यादव, महेंद्र यादव,संगीता यादव, सरस्वती यादव, साहोद्र यादव, नीलू यादव, सरोजनी यादव और ज्योति यादव ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।














