छग के पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों का आईआईटी जम्मू में साइंस-टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण संपन्न

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के विभिन्न पीएमश्री स्कूलों में कार्यरत विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए आयोजित साइंस एंड टेक्नोलॉजी आधारित क्षमता-विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी जम्मू में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसमें पीएमश्री राज्य प्रभारी आशीष गौतम के नेतृत्व में राज्यभर से 151 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें रायगढ़ जिले के 7 पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक भी सम्मिलित थे।

NEP 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

भारत सरकार द्वारा संचालित पीएमश्री स्कूल योजना का उद्देश्य नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीनी स्तर पर लागू करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इन स्कूलों को देशभर में मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ—

  • डिजिटल लर्निंग
  • स्मार्ट क्लास
  • अत्याधुनिक लैब्स
  • ग्रीन स्कूल कॉन्सेप्ट
  • खेल एवं कौशल शिक्षा

जैसी उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसी कड़ी में शिक्षकों को नई तकनीकों एवं आधुनिक शिक्षण विधियों में प्रशिक्षित करना आवश्यक है।

प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख विषय

आईआईटी जम्मू में आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को—

  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी एडवांस्ड मॉड्यूल
  • स्मार्ट लैब एवं 3D प्रिंटर का उपयोग
  • गूगल क्लासरूम संचालन
  • साइबर सिक्योरिटी
  • ड्रोन टेक्नोलॉजी
  • मनोवैज्ञानिक प्रभाव (Psychological Impact)
  • ऑनलाइन प्लेटफार्म आधारित कक्षा प्रबंधन

जैसी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आईआईटी लैब का भ्रमण भी कराया गया।

रायगढ़ जिले से चयनित शिक्षक

रायगढ़ जिले के निम्न पीएमश्री स्कूलों से शिक्षकों का चयन हुआ—
घरघोड़ा, खरसिया, कोंडातराई, रायगढ़, लैलूंगा, तमनार एवं धरमजयगढ़।
इनमें शामिल शिक्षक:
श्वेता सिंह, पूनम दुबे, रोशन लाल साहू, भानु प्रताप पटेल, विकास बारीक, देवाशीष मिश्रा एवं सत्यजीत पुरकायस्थ।

समापन समारोह में शिक्षिका श्वेता सिंह का फीडबैक

समापन अवसर पर पीएमश्री स्कूल सेजेस घरघोड़ा की शिक्षिका श्वेता सिंह ने प्रशिक्षण पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा। पाँच दिनों की सीख ने उनके शिक्षण कौशल में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जोड़ा है। उन्होंने प्रशिक्षकों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुखों की उपस्थिति

इस प्रशिक्षण में—
आशीष गौतम (पीएमश्री राज्य प्रभारी), सुब्बा नायडू, दिनेश चतुर्वेदी, संदीप, मुस्कान, लोकनाथ, अमित, शीतल, श्वेता सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button