हैदराबाद में मेसी का दमदार कार्यक्रम, राहुल गांधी से मुलाकात और खास गिफ्ट बना चर्चा का विषय

Lionel Messi Hyderabad Event: लियोनेल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता में भले ही खराब रही लेकिन हैदराबाद की जनता ने उनका दिल जीत लिया. मेसी को हैदराबाद में काफी सम्मान मिला और उन्होंने तेलंगाना के मुख्य मंत्री के साथ एक छोटा फुटबॉल मैच भी खेला.आपको बता दें कि मेसी की मुलाकात इसी बीच मेंबर ऑफ पार्लियामेंट और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हुई. इसी बीच फुटबॉल ग्रेट ने राहुल को एक खास तोहफा भी अपनी ओर से दिया.

लियोनेल मेसी ने तेलंगाना CM से की मुलाकात

मेसी 13 दिसंबर की शाम को तेलंगाना के मुख्य मंत्री रेवंत रेड्डी से हैदराबाद में मिले. सीएम ने इसी बीच फुटबॉल दिग्गज का स्वागत किया. यहां से मेसी का GOAT टूर का दूसरा चरण शुरू हुआ. मेसी ने इसी बीच तेलंगाना सीएम के साथ एक फुटबॉल मैच भी खेला. बता दें कि इस एक्सहिबिशन मैच का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. इसी बीच मेसी गेंद के साथ अपना जादू बिखेरते हुए नजर आए. खैर, एक्सहिबिशन मैच में कुछ खास नहीं हुआ.

राहुल गांधी से मिले मेसी

मेसी के इंडिया टूर के दूसरे चरण में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई. हैदराबाद में कांग्रेस के नेता राहुल नजर आए और उन्होंने मेसी के साथ कुछ बातचीत की. इसी बीच लियोनेल ने गांधी को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की एक खास जर्सी भी गिफ्ट की. फैंस को ये मोमेंट काफी पसंद आ रहा है.

कोलकाता में बवाल के बाद दूसरा चरण रहा सफल

लियोनेल मेसी के इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से हुई. इसी बीच वो सॉल्ट लेक स्टेडियम में मात्र 10 मिनट के लिए नजर आए. लोगों ने उन्हें घेर लिया और इसी कारण उनकी झलक तक फैंस सही ढंग से नहीं देख पाए. मेसी के इतने कम समय तक नजर आने और खराब व्यवस्था से फैंस गुस्सा हो गए. प्रशसंकों ने स्टेडियम में बोतलें और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी. पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के लिए उन्हें संभालना बेहद मुश्किल हो गया था. खैर, मेसी के इंडिया टूर का दूसरा चरण हैदराबाद में काफी अच्छे से आगे बढ़ा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button