
एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) के अंतर्गत आयोजित शीतकालीन फॉलो-अप वर्कशॉप का आज औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य GEM समर वर्कशॉप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं की क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करना तथा उनके सर्वांगीण विकास को निरंतर गति देना है।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके प्रेरक विचारों और मार्गदर्शन ने कार्यशाला को विशेष ऊर्जा और उद्देश्यपूर्ण दिशा प्रदान की।
GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप को समर वर्कशॉप की निरंतरता के रूप में विकसित किया गया है, ताकि प्रतिभागियों में सीखी गई स्किल्स को और मजबूत किया जा सके। यह मंच बालिकाओं में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, अनुशासन और शैक्षणिक अभिरुचि को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, जिससे प्रशिक्षण का दीर्घकालिक और सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित हो सके।
कार्यशाला के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, योग एवं शैक्षणिक सत्रों सहित कई विकासोन्मुख गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता, रचनात्मक अभिव्यक्ति और सीखने की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ टीमवर्क और आत्म-अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
एनटीपीसी लारा में आयोजित यह GEM शीतकालीन कार्यशाला सतत सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह संदेश देती है कि वास्तविक विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी लारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।














