
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में बीते कई दिनों से एक दंतैल हाथी की लगातार आमद से हड़कंप मचा हुआ है। हाथी हर रात जंगल से निकलकर केंद्र पहुंच रहा है और अब तक 20 से अधिक बोरी धान को नुकसान पहुंचा चुका है।
सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे जंगल से निकलकर हाथी धान खरीदी केंद्र में दाखिल हुआ। काफी देर तक एक स्थान पर खड़े रहने के बाद वह धीरे-धीरे धान से भरे बोरों तक पहुंचा और एक-एक कर पांच बोरी धान को खाकर व फैलाकर नुकसान पहुंचाया। इस दौरान हाथी मित्र दल और बंगुरसिया वन अमले द्वारा दूर से उसकी लगातार निगरानी की जाती रही।
वनकर्मियों ने रात में हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह केंद्र परिसर में ही डटा रहा। तड़के करीब साढ़े 3 बजे वह कुछ देर के लिए जंगल की ओर गया, लेकिन फिर दोबारा धान खरीदी केंद्र पहुंच गया। कुछ समय रुकने के बाद हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया।
जानकारी के अनुसार पिछले 5–6 दिनों से हाथी रोजाना इस धान खरीदी केंद्र में पहुंच रहा है और लगातार नुकसान कर रहा है। हाथी की आवाजाही को देखते हुए बंगुरसिया सहित आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति रात के समय जंगल की ओर न जाए।
वन विभाग के अनुसार बंगुरसिया पूर्व सर्किल क्षेत्र में पांच हाथियों की मौजूदगी है, जबकि रायगढ़ वन मंडल में कुल 44 हाथियों का दल सक्रिय है, जिसमें शावक भी शामिल हैं। सबसे अधिक 31 हाथियों का दल रायगढ़ रेंज के पड़िगांव क्षेत्र में विचरण कर रहा है।














