
रायगढ़ /तमनार : जनसुनवाई के विरोध में करीब 17 दिनों से दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे महिला एवं पुरुष ग्रामीण की एक जुटता रंग लाई और स्थानीय प्रशासन ने जनसुनवाई को निरस्त करने का फैसला लेते हुए उसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है
घरघोड़ा एसडीएम ने मीडिया को बाइक देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन करें ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया था उनको बता दिया गया है कि जनसुनवाई निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और आप लोग शांतिपूर्ण अपना धरना प्रदर्शन करें कानून व्यवस्था का समान करे
विदित हो की कल दिनांक को जनसुनवाई के विरोध में माहौल इतना खराब हो गया था कि आगजनी जैसे मामले हो गए और पुलिस के कई वाहन को आग के हवाले कर दिया ग्रामीण और पुलिस के बीच झूमा झपटी जैसे घटना हो गई जिसमें तमनार टीआई को छोटे आई तो वहीं कई ग्रामीण घायल बताए जा रहे है
फिलहाल ग्रामीण आज दिन भर सैकड़ो की तादाद में धरना प्रदर्शन स्थल पर जम रहे और जो जाम कल खुलवा दिया गया था उसे दोबारा फिर से जाम कर दिया गया




