ग्राम टपरदा में अवैध महुआ शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, पुसौर पुलिस ने भट्ठियां की ध्वस्त

रायगढ़, 08 जनवरी। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुसौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना पुसौर की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम टपरदा में खेत के पास संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण केंद्र पर दबिश दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान शराब बनाने में संलिप्त आरोपी पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद अवैध महुआ शराब भट्ठियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। साथ ही लगभग 70 से 80 प्लास्टिक डिब्बों एवं बोरियों में संग्रहित महुआ पास को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।

रेड के बाद थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अवैध शराब का निर्माण, भंडारण अथवा बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से इस अवैध गतिविधि से दूर रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक धनुर्जय बेहरा, विजय कुशवाहा, ठंडाराम गुप्ता, खिरोद भोय तथा महिला आरक्षक सुमन बरेठा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button