
मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश, किसानों को मिलेगा सिंचाई का सीधा लाभ
तालाब एवं फील्ड चैनल के माध्यम से खेतों तक पहुंचेगा पानी
रायगढ़, 08 जनवरी 2025। रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड अंतर्गत माण्ड नदी पर स्थित चपले एनीकट में संचालित हाईड्रो पंपिंग आधारित सिंचाई परियोजना का आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलुरू के प्रोफेसर श्री पुनित सिंह, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग श्री होमेश नायक, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तकनीकी अमला एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए शासन द्वारा 292.89 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 196.52 लाख रुपये की राशि का अनुबंध किया जा चुका है। वर्तमान में हाईड्रो टरबाइन पंप आधारित प्लेटफॉर्म का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं प्लेटफॉर्म से डिस्ट्रीब्यूशन चेंबर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। चपले एनीकट से प्लेटफॉर्म तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के समस्त निर्माण कार्य मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात चपले एनीकट से जल को डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली के माध्यम से तालाब तक पहुंचाया जाएगा, जहां से फील्ड चैनल के जरिए किसानों के खेतों तक सिंचाई जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।




