
कलेक्ट्रेट सृजन कक्ष में नवाअंजोर का मोटिवेशनल कार्यक्रम
रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था नवाअंजोर और ग्राम उच्चभिट्ठी के संयुक्त अभियान के तहत ग्रामीण छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण हेतु मोटिवेशनल कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि अभिजीत बबन पठारे रहे ,प्रमुख वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर रामचन्द्र शर्मा का व्याख्यान हुआ साथ ही जिला बाल सरंक्षण अधिकारी संजय कुमार ने भी व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में डीएमसी आलोक स्वर्णकार, शिक्षा विभाग के अभय पांडे, बीआरसी मनोज अग्रवाल, अनेक स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण तथा बच्चे मौजूद रहे। अपने व्याख्यान में रामचन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपनी सोच बदलने, मेहनत करने, जिंदगी में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए एक कारण खोजने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से तो सभी अपना जीवन जीते हैं लेकिन विशेष बनने के लिए विशेष प्रयास भी करना पड़ता है।
तभी आप बाकी सबसे अलग दिखाई देते हैं। लगभग 35 से 40 मिनट के अपने उद्बोधन में रामचन्द्र शर्मा ने माता-पिता और गुरू के महत्व को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में डीएमसी आलोक स्वर्णकार ने ऐसे कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए सराहनीय बताया। बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नवाअंजोर संस्था के तेज कुमार तथा ग्राम उच्चभिट्ठी की सरपंच श्रीमती कविता राठिया एवं उप सरपंच रामप्रसाद चौधरी मौजूद रहे।
आटोग्राफ लेने उमड़े विद्यार्थी
कार्यक्रम के दौरान नवाअंजोर के तेज कुमार ने बताया कि मुख्य वक्ता रामचन्द्र शर्मा की ख्याति एवं उनके उद्बोधन से बच्चों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। रामचन्द्र के उद्बोधन के पश्चात ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए विद्यार्थियों में उनका आटोग्राफ लेने की होड़ सी मच गई थी। विद्यार्थियों ने बताया कि उनको आज के कार्यक्रम से बहुत लाभ मिला है। वे अपनी सोच बदलकर जा रहे है। आगे अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे।




