प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनी सहारा, मृतक की पत्नी को मिले दो लाख रुपये

राजपुर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक बार फिर जरूरतमंद परिवार के लिए जीवनरेखा साबित हुई है। ग्राम कोड़ासिया निवासी मृतक दिनेश नाग की पत्नी सुधनी नाग को इस योजना के अंतर्गत ₹2,00,000 (दो लाख रुपये) की बीमा राशि प्रदान की गई। यह राशि छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, शाखा राजपुर के प्रबंधक शन्नी कुमार सिंह के द्वारा विधिवत रूप से सौंपी गई।

पति के आकस्मिक निधन के बाद सुधनी नाग पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई थी। ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से प्राप्त यह आर्थिक सहायता उनके लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। बैंक प्रबंधन की तत्परता और सही मार्गदर्शन के चलते बीमा दावा प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया गया, जिससे लाभार्थी को समय पर सहायता मिल सकी।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शन्नी कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है। मात्र नाममात्र के प्रीमियम पर यह योजना परिवार को संकट के समय मजबूत आर्थिक सहारा देती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना से अवश्य जुड़ें, ताकि भविष्य में उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं वास्तव में ज़मीनी स्तर पर लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। सुधनी नाग ने सरकार और बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें अपने बच्चों के भविष्य और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जरूरत के समय आम नागरिकों के लिए सच्चा सहारा बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button