
देश की आधुनिक ट्रेन में से एक वंदे भारत में अब स्लीपर क्लास की भी सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी ने किया। यह ट्रेन फ़िलहाल कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलाई जाएगी। इसका संचालन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होगा। यह देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन है। जिसका तोहफा रेलवे ने पश्चिम बंगाल और असम दोनों राज्यों के लोगों को दिया है।
सफर करने के लिए किराया तय
बता दें कि भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट के एलान के साथ ही किराया भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन में 3AC में सफर करने के लिए किराया 2,300 रुपये रखा गया है, जिसमें यात्रियों को खाना भी मिलेगा। तो वही 2AC में सफर करने वाले यात्री के लिए किराया 3,000 रुपये और 1AC का किराया 3,600 रुपये रखा गया है।
मॉडर्न टॉयलेट, स्लाइडिंग दरवाजे की सुविधा
यह ट्रेन अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी। इसमें यात्रियों के आराम और सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मॉडर्न टॉयलेट दिया गया है, जिसमें हाथ धोने के लिए नलों में सेंसर लगे हैं। इस वॉशरूम में क्लीनिंग के लिए भी बेहतर सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे पूरी यात्रा के दौरान बंद रहने के लिए बनाए गए हैं, जो ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर ही खुलते हैं। इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। इसके लिए भी ट्रेन में ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आपातका की स्थिति में ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट से भी यात्री बात कर सकेंगे।



