मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप बसंतपुर को स्वास्थ्य सुविधा की बड़ी सौगात

जिला प्रशासन की पहल से डीएमएफ मद से 75 लाख रुपये की लागत से बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन

भवन निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों को मिलेगी समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवा

रायगढ़, 20 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले के आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने तथा उन्हें बेहतर और सुलभ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ वनांचल अंचलों में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसी क्रम में लैलूंगा विकासखंड के ग्राम बसंतपुर में भवन विहीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से ग्राम बसंतपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सुसज्जित नवीन भवन निर्मित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार संभव हो सकेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्मित होने से बसंतपुर सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों नागरिकों को समय पर उपचार, नियमित स्वास्थ्य जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सकेगी। इससे मरीजों को उपचार के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी।

भवन उपलब्ध होने से चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भी बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार होगा। गौरतलब है कि अब तक भवन के अभाव में मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले को भी अनेक व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लिया गया यह निर्णय ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button