धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की दो-टूक चेतावनी

सक्ती। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी कार्य की कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष बचे खरीदी अवधि में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैया किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री तोपनो ने दो-टूक शब्दों में निर्देशित किया कि टोकन सत्यापन के बिना एक दाना भी धान की खरीदी न की जाए। उन्होंने फर्जी टोकन, गलत प्रविष्टि, गुणवत्ता परीक्षण में लापरवाही तथा किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को गंभीर कदाचार मानते हुए जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान तौल, गुणवत्ता परीक्षण, धान उठाव एवं भंडारण कार्य की नियमित एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण व्यवस्था तथा सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का यह अंतिम चरण अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी सामने आने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button