मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षा बलों से मुलाकात कर हौसला अफजाई की


नारायणपुर, 31 जनवरी । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर के आईटीबीटी बटालियन परिसर में आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ़ के जवानों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर बस्तर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनकी अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के कारण ही बस्तर में विकास कार्य सुचारू रूप से जारी हैं।

मुख्यमंत्री साय एवं मंत्रियों ने जवानों के साथ रात्रि भोज किया और आत्मीय चर्चा की। उन्होंने बताया कि बस्तर के कई क्षेत्र पहले माओवादी आतंक के कारण विकास की मुख्यधारा से दूर थे, लेकिन सुरक्षा बलों के प्रयासों से अब यहां शांति का माहौल स्थापित हुआ है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से जवानों के कल्याण और सुविधाओं को निरंतर सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के संकल्प को साकार किया जा रहा है और अब बम और गोलियों की जगह गांवों में बच्चों की कक्षाओं और मांदर की थाप सुनाई दे रही है। इस अवसर पर अतिथियों ने जवानों को उपहार भेंट किए, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया।

कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लघु वनोपज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया, आईजी सुंदरराज पी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस बैंड ने स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं।

ज्ञात हो कि बस्तर में नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कैम्प स्थापित कर केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के दस्तों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button