अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
बीती रात करेंट की चपेट में आये मृतक के परिजनों को कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर प्रदान की गई सहायता राशि
रायगढ़ । रायगढ़ शहर के भगवानपुर क्षेत्र में बीती रात निर्माण कार्य कर रहे दो श्रमिकों की हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने पर दुखद मृत्यु हो गई। कलेक्टर भीम सिंह ने घटना की संज्ञान में आते ही तत्काल एसडीएम रायगढ़, नगर निगम आयुक्त तथा ईई सीएसईबी को मौके पर जांच के लिये भेजा। कलेक्टर सिंह ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुये मृतक चेतन वैष्णव की पत्नी शारदा वैष्णव को 1.50 लाख रुपये तथा मृतक किशोर निषाद के परिजनों को 80 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि एसडीएम रायगढ़ द्वारा प्रदान की गई।