अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने सीमावर्ती चेकपोस्ट लवाकेरा का किया निरीक्षण
कर्मचारियों को नियमित रूप से डयूटी पर तैनात रहने एवं रात्रि समय सतर्कता से डयूटी करने की कलेक्टर ने दी हिदायत, चेकपोस्ट पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उमेशभार्गव एवं पटवारी अवधेश भगत को निलंबित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 18 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखंड फरसाबहार के सीमावर्ती चेकपोस्ट लवाकेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी का जायजा लिया। कलेक्टर ने बेरियर पर कर्मचारियों को नियमित रूप से डयूटी पर तैनात रहने एवं रात्रि समय सतर्कता से डयूटी करने की हिदायत दी। चेकपोस्ट पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उमेशभार्गव एवं पटवारी अवधेश भगत पर नाराजगी जाहिर करते हुूए कलेक्टर ने उन्हे निलंबित करने के निर्देश दिए।