मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव में मिला सफेद भालू का शव, ग्रामीणों में खौफ
पेंड्रा। मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव में सफेद भालू का शव कुंए में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। सफेद भालू के रात के समय कुंए में गिरने की आशंका जताई गई है। भालू के शव को सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचित किया है। भालू के शव को कुंए से निकाला गया है। प्रथम दृष्टया भालू के साथ हादसे की आशंका जताई गई है। वहीं वन विभाग मामले की जांच की बात भी कह रहा है।
वहीं कोरिया जिले में भालूओं का आतंक देखा गया है। वन अमले ने एक भालू को रेस्क्यू कर पिंजड़े में पकड़ा है । सिद्धबाबा पहाड़ी में वन अमले ने ये पिंजड़ा लगाया गया था।
जानकारी के मुताबिक एक भालू सुबह खेड़िया टाकीज परिसर में घुस गया था। बरबसपुर में भी 1 भालू को पकड़ा जा चुका है। बता दें कि इलाके में कुछ दिन पहले भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।