अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

अब तक 180 शिविरों के माध्यम से की गई 7443 लोगों की जांच एवं मुफ्त में इलाज

22 दिसम्बर को वार्ड क्र. 05, 15, 18, 27, 37, 52, 60, 66 में पहुंचेगी मोबाईल मेडिकल यूनिट

कोरबा छत्तीसगढ़-21 दिसम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 22 दिसम्बर मंगलवार को वार्ड क्र. 05, 15, 18, 27, 37, 52, 60 व 66 के निर्धारित स्थलों में मोबाईल मेडिकल टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी तथा लोगों की मुफ्त जांच एवं निःशुल्क इलाज करेगी, वहीं अब तक 180 शिविरों के माध्यम से कोरबा निगम क्षेत्र में 7443 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनका निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनकी बस्ती घर एवं दुवार पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उनकी जांच एवं विभिन्न बीमारियों का इलाज व दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना क्रियान्वित की गई है। योजना के तहत डाक्टर, नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ व दवाईयों के साथ मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है तथा वहां के निवासियों की निःशुल्क जांच व विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रही है। नगर निगम केरबा क्षेत्रांतर्गत विगत 06 नवम्बर से मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो एवं बस्तियों में पहुंच रही है, वहीं अब तक निगम क्षेत्र में 180 शिविरों के माध्यम से 7443 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनकी विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहते हैं, जो स्लम क्षेत्र में निवासरत लोगों का योजना के तहत पंजीयन कर रहे हैं। जांच एवं इलाज हेतु स्लम क्षेत्र में निवासरत श्रमिक जिनका संगठित एवं असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन है, वे अपना श्रमिक कार्ड साथ में ला रहे हैं। जिनका पंजीयन नहीं है, ऐसे श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं एक फोटोग्राफ्स साथ में लाते हैं तथा उनका पात्रता अनुसार पंजीयन किया जाता है। परिवार में किसी एक सदस्य का पंजीयन होने के बाद परिवार के सभी सदस्य इसका लाभ ले सकेंगे एवं इलाज करा सकेंगे। एक बार पंजीयन होने के बाद दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
मंगलवार 22 दिसम्बर को इन स्थानों पर पहुंचेगी मेडिकल यूनिट- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसम्बर 2020 मंगलवार को वार्ड क्र. 05 धनुवारपारा सिंधी मोहल्ला, वार्ड क्र. 15 छ.ग.रा.वि.मं. ढोढ़ीपारा सामुदायिक मंच दुर्गा पण्डाल के पास, वार्ड क्र. 18 छ.ग.रा.वि.मं. क्र-2 चेकपोस्ट बस्ती मंच के पास, वार्ड क्र. 27 एस.ई.सी.एल.कालोनी रामनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. 37 पाड़ीमार नम्बर-2 देहानपारा सामुदायिक भवन शिवमंदिर के पास, वार्ड क्र. 52 दर्रीखार क्रमांक-1 नीलगिरी दर्री थाना के पीछे सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 60 गेवरा बस्ती मंगल भवन के पास, वार्ड क्र. 66 बांकीमोंगरा नम्बर-2 इंदिरानगर पानी टंकी सामुदायिक भवन के पास मोबाईल मेडिकल यूनिट पूरे साजो-सामान के साथ पहुंचेगी तथा प्रातः 08 बजे से अपरांह 03 बजे तक लोगों की निःशुल्क जांच एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button