प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावितों हेतु 16 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के 4 मामलों में प्रभावित परिजनों हेतु 16 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें पानी में डूबने से पत्थलगांव तहसील ग्राम कछार निवासी स्व.ललीबाई सिदार की मृत्यु 17 सितम्बर 2019 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पति श्री भुनेश्वर सिदार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सर्पदंश में पत्थलगंाव तहसील के ग्राम पाकरगंव निवासी स्व. सुनैना पिता रोशन की मृत्यु 15 मई 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता रोशन एक्का को 4 लाख, पत्थलगांव तहसील के ग्राम छातासराई निवासी श्रीमती धनमती भगत की मृत्यु 07 जुलाई 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पति अलिथ भगत को 4 लाख तथा पत्थलगांव तहसील के ग्राम मधुबन निवासी श्री पियुस श्रीवास की मृत्यु 13 अगस्त 2020 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता खिरोधर श्रीवास को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।