दिनेश दुबे
आप की आवाज
कोरोना योद्धा सम्मान 2020
जिला बेमेतरा ट्रू नाट प्रभारी ड्रा उर्चिता पटेल,संजय तिवारी आई सी टी सी एम् एल टी का हुआ कॉरोना योद्धा सम्मान
बेमेतरा – एस बी आई लाइफ इंसुरेंस द्वारा covid19, corona virus जो कि एक वैश्विक महामारी है इस वैश्विक महामारी में अपने प्राण को जोखिम में डालकर चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने सेवा देने वाले कारोना योद्धाओं का सम्मान किया गया जिस कड़ी में जिला बेमेतरा में सेवा दे रहे ट्रु नाट प्रभारी ड्रा ऊर्चिता पटेल,ड्रा विजया रमन, संजय तिवारी आई सी टी सी (एम् एल टी) आदि का एक्जीक्यूटिव ब्रांच मैनेजर टी आर साहू द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान 2020 से प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉक्टर, मेट्रन, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।