कलेक्टर ने मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, केंद्र में अनुपस्थित पाए जाने वाले 3 कर्मचारियों को नोटिश जारी करने के दिए निर्देश
सर्वे में लक्षण ग्रस्त मिलने वाले लोगो का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने की कलेक्टर ने दी हिदायत, कलेक्टर ने केंद्र में भर्ती मरीजो एवं प्रसूति महिलाओं से भेंट कर उनका स्वास्थ्य की ली जानकारी
जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महदेव कावरे ने आज मनोरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपस्थिति पंजी, भंडार पंजी का निरीक्षण करते हुए पुरुष महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, भंडार कक्ष का मुआयना किया। उन्होंने केंद्र में एंटीवेनम एवं एन्टी रेबीज सहित अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने की हिदायत दी। उन्होंने केंद्र में प्रतिदिन होने वाले कोविड-19 जांच की जानकारी लेते हुए लक्ष्यानुसार जांच पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सर्वे में लक्षण ग्रस्त मिलने वाले लोगो का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने को हिदायत दी। इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र में भर्ती मरीजो एवं प्रसूति महिलाओं से भेंट कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रसूति महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य शाशकीय योजनाओं का लाभ प्रदान कराने के लिए बीएमओ को निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा स्वास्थय केंद्र में अनुपस्थित मिलने वाले एवं उपस्थिति पंजी में कई दिनों से हस्ताक्षर नही किए पाये जाने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर ओम प्रकाश, फार्मासिस्ट वैभव सिन्हा, स्टॉफ नर्स अनिमा प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री जी. एस. कंवर, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।