अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

Airtel इंडिया ने मुंबई पुलिस से की शिकायत, कहा- ‘नुकसान पहुंचाने के लिए कोई काट रहा ऑप्टिकल फाइबर केबल’

मुंबई: पुलिस एक ऐसे गिरोह की तलाश कर रही है जो एयरटेल इंडिया के बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल को काट देता है. जिसकी वजह से उनके यूजर्स को बातचीत करने, इंटरनेट का इस्तेमाल करने मैं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हाल ही में एयरटेल इंडिया के असिस्टेंट नोडल ऑफिसर प्रथमेश मांजरेकर ने इस बात की शिकायत मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में कराई. उनके मुताबिक मुंबई के नॉर्थन सबर्बस इलाके में 56 लोकेशंस पर इस तरह से ऑप्टिकल फाइबर केबल को काटकर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है.  मांजरेकर ने पुलिस को बताया पिछले कुछ दिनों से नॉर्थ मुंबई के कुछ हिस्सों से एयरटेल इंडिया के कस्टमर द्वारा कई शिकायतें मिल रही थी जिसमें इंटरनेट का धीमी गति से चलना, बातचीत करते वक्त डिस्टरबेंस आना जैसी समस्याएं सामने आने लगी.

जिसके बाद कंपनी ने अपने इंस्पेक्शनअधिकारियों को उन इलाकों में भेजा जहां से ऐसी शिकायतें आ रही थी. इंस्पेक्शन के दौरान एयरटेल के अधिकारियों को यह पता चला कि ऐसे 56 लोकेशंस हैं जहां पर खड्डा खोद कर ऑप्टिकल फाइबर केबल को काटा गया है. मांजरेकर ने पुलिस को यह भी बताया इससे पहले ऐसी ही एक लोकेशन पर जब उनका एक प्रतिनिधि रिपेयरिंग का काम करने गया था तब उस पर कुछ अनजान लोगों ने हमला कर दिया था.

मांजरेकर के मुताबिक उनके रिपेयरिंग स्टाफ जब भी किसी एक जगह पर केबल को दुरुस्त करते थे तब तक उन्हें पता चलता था इसी प्रकार केबल को किसी और भी लोकेशन पर काट दिया गया है. कोरोना के संकटकाल में कई ऐसे लोग हैं जो आज भी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं. उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज अगर कुछ है तो वह है इंटरनेट. ऐसे में अगर ऑप्टिकल फाइबर केबल कहीं कट जाती है तो लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने में समस्याएं आने लगती है और हमें ऐसी कई शिकायतें मिली है.

अक्सर जो लोग इस तरह के केबल काटते हैं उनका एक ही हेतु होता है कि इसे चुरा लिया जाए पर हाल ही की हुई घटनाओं में एयरटेल इंडिया की जो ऑप्टिकल फाइबर केबल काटे गए, उन्हें किसी ने चुराया नहीं. इन घटनाओं को देखने के बाद कंपनी के अधिकारियों को शक है कि ऐसा कर शायद कोई जानबूझकर कंपनी को आर्थिक रूप से हानि पहुंचाना चाहता है जिसके बाद कंपनी ने समता नगर पुलिस स्टेटशन में लिखित शिकायत दाखिल की.

पुलिस ने एयरटेल इंडिया की तरफ से मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 और इंडियन टेलीग्राफ एक्स की धारा 25 और 25 A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button