समिति किसान द्वारा उपलब्ध कराये गए केवल जूट बारदानों में ही खरीदी करें
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020/ खरीफ वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन हेतु नए जूट बारदाने, पीडीएस बारदाने, मिलर बारदाने के अतिरिक्त किसान से प्राप्त जूट बारदाने एवं समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए जूट बारदानों के उपयोग की अनुमति दी गई है।
इसके समिति किसान द्वारा उपलब्ध कराये गए केवल जूट बारदानों में ही खरीदी की जाए। किसान जूट बारदाने मानक अच्छी अवस्था मे एवं धान भरने योग्य किस्म की हो। उपरोक्त जूट बारदाने 40 किलो भर्ती के हो। समिति स्तर पर स्टैंसिल लगाया जाए। उक्त बारदानों में खरीदी किये गए धान के मात्रा एवं गुणवत्ता प्रभावित न हो, अन्यथा हानि समिति से वहन की जाएगी। सभी समितियां ध्यान देवें कि आगामी मंगलवार से धान उठाव हेतु मिलर्स को 50 प्रतिशत के स्थान पर काम से कम दो – तिहाई मिलर बारदाने उपार्जन केंद्रों में देना अनिवार्य होगा। किसान समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए बारदानों का भुगतान 15 रुपए के निर्धारित दर से किया जाएगा। किसान या समिति द्वारा प्रदाय बारदानों की किसानवार बारदाना-प्रदाय-संख्या की साप्ताहिक जानकारी किसान के एकाउंट डिटेल के साथ उपार्जनकेन्द्र जिला विपणन कार्यालय को प्रेषित करेगी।