सफलता की कहानी – यात्रियों के लिए सर्व सुविधायुक्त छायादार प्रतिक्षालय तैयार, खनिज न्यास निधि मद से 7 लाख 70 हजार की लागत से बनाया गया….
जशपुरनगर 28 दिसम्बर 2020/ दूरस्थ अंचल में ग्रामीणजनों, यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव के मुख्यमार्ग दुलदुला विकासखंड के रायडीह हाईवे के किनारे खनिज न्यास निधि मद से यात्रिप्रतिक्षालय बनाया गया है। ताकि यात्री आवागमन के दौरान यात्रिप्रतिक्षायल का उपयोग कर सके और उनको बस, गाड़ी, वाहन, आदि का इंतजार करने के लिए छाया भी मिल सके।
इसी उद्देश्य से दुलदुला विकासखंड के ग्राम पंचायत रायडीह के मुख्य मार्ग में खजिन न्यास निधि मद में हाईवे वर्ष 2020-21 में 7 लाख 70 हजार की लागत से यात्रिप्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। प्रतिक्षालय मंे राहगीरों के बैठने के लिए चेयर प्रतिक्षालय के बगल में पुरूष महिला, दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से यात्रिप्रतिक्षायल के साथ शासकीय स्कूल में बच्चों के लिए शिक्षकों की भी व्यवस्था की जा रही है।
स.क्र./2412/नूतन फोटो नंबर-11 से 13