घुलामिलाछत्तीसगढ़न्यूज़

Raipur Breaking: एबीवीपी ने किया विश्वविद्यालय का घेराव……. 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन….

रायपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विश्विद्यालय के ग़लत निर्णय व छात्रों के हितों की अनदेखी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते आयी है लेकिन रविवि प्रशाशन द्वारा छात्र हितों माँगो को दरकीनार करते हुए तानाशाही रवैया अपना रही है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्तिथ बताया गया, जबकी इस वर्ष वैकल्पिक परीक्षा हुई हैं। लगातार समस्याओं के बाद भी ऑनलाइन पोर्टल में अब तक कोई सुधार नहीं की गयी है।

छात्रों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए महानगर मंत्री विभोर ठाकुर ने बताया कि
1. जिन छात्रों को उपस्तिथ होने के बावजूद अनुपस्तिथ घोषित किया गया है उसमें तत्काल सुधार की जाए।

2.पीएचडी वाइवा(viva) जो कि ऑफ़लाइन लिया जाता है वो अभी के समय बहुत मुश्किल है इसलिए विश्वविद्यालय के अधिनियम में संशोधन कर के ऑनलाइन (viva) किया जाए जिससे जिन पीएचडी स्कॉलर्स का थीसिस जमा हो गया उनका (viva) हो सके ताकि उसके उपरांत उन्हें डिग्री प्राप्त हो सके।

3.LLB मे फाइनल ईयर मे प्रवेश लेने से पूर्व सभी ATKT क्लीयर होना चाहिए, इस वर्ष फाइनल ईयर के एडमिशन समाप्त हो गए किंतु अबतक ATKT की परिक्षाये नही हुई। जिस वजह से कई छात्र अंतिम वर्ष मे प्रवेश लेने से वंचित रह गए है, और उन सभी छात्रो का एक वर्ष खराब होने की स्थिति मे है ऐसे सभी LLB के छात्रों को राहत की जाए।

4.अभाविप की यह माँग रही है की ऑनलाइन पोर्टल को ठीक की जाए ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को बदला जाए व विश्विद्यालय ऑनलाइन पोर्टल खुद संचलित करे।

5.विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर भारी धांधली हो रही है, कम % वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जा रहा है व उससे ज़्यादा % वाला विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहा है।

6.प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती की जाए जब परीक्षा ऑनलाइन हुयी व सभी महाविद्यालय कोरोना की वजह से बंद है तो छात्रों को राहत दी जाए।

7.मार्कशीट सही समय में दी जाए, इन सभी मांगो को लेकर आज एबीवीपी रायपुर महानगर द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया गया है।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि छात्रों की मांगो को जल्द से जल्द पूरी की जाए अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशाशन की होगी।

कार्यकर्ताओ द्वारा घंटे भरकर विश्वविद्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया इसी दौरान पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओ के बीच झुमा झटकी भी हुई। इसके पश्चात पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद कुलसचिव को समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा आने वाले 2 से तीन दिन में इनका समाधनकर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button