अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

संभाग आयुक्त सुश्री किंडो ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र दुलदुला का किया निरीक्षण…. दुलदुला में 30-40 माॅडल योजना के तहत् किए गए पौधरोपण कार्य का किया मुआयना

स्वच्छग्रही महिलाओं ने कचरे से बने गुलदस्ते एवं पुष्पगुच्छ की टोकरी भेंटकर किया, कमिश्नर ने जिला प्रशासन एवं महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए उनके कार्यो की सराहना,

जशपुरनगर 29 दिसम्बर 2020/ संभाग आयुक्त सुश्री जिनेविवा किंडो ने आज दुलदुला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित्त ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का अवलोकन किया। आयुक्त सुश्री किंडो ने सलग्न स्वच्छग्रहीयो से कचरे के संग्रहन एवं पृथक्करण के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस. मंडावी, जनपद सीईओ श्री प्रेम सिंह मरकाम अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि सहित समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
स्वच्छग्रही महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर एवं श्रमदान के माध्यम से गांव में नियमित रूप से कचरा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। उनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु प्लास्टिक मुक्त शव यात्रा, प्लाटिक रूपी रावण का निर्माण, कपड़े के थैले वितरण, दोना पत्तल निर्माण, कचरे से कंचन हेतु कचरे का पुनः उपयोग ,कचरे के गुलदस्ते निर्माण आदि कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक कुल 13 हजार का कचरा विक्रय किया गया है।
कार्यक्रम मे स्वच्छग्रही महिलाओं ने कचरे से बने गुलदस्ते एवं पुष्पगुच्छ की टोकरी एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्य करने वाले समूह ने एक डायरी तथा कप सुश्री किंडो को भेंट कर उनका स्वागत किया। आयुक्त सुश्री किंडो ने जिला प्रशासन की मदद से महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो पर अपनी प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए खुले मन से सराहना की।
इस दौरान सुश्री किंडो ने दुलदुला में बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने एवं जल संवर्धन के लिए 30-40 माॅडल के रूप में लगभग 5 एकड़ जमीन पर किए गए पौधरोपण कार्य का मुआयना किया। उन्होंने इस योजना की लागत एवं इससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी लेते हुए पौधों का उचित रख-रखाव व सुरक्षा के निर्देश दिए। कमिश्नर ने उक्त स्थान पर पौधों की सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए सोलर पंप लगाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button