छात्र नेता से जन नेता तक उस्मान बेग, NSUI जिलाध्यक्ष से नप उपाध्यक्ष तक का शानदार सफर
कहते है पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं ऐसी ही कुछ कहांनी रही है घरघोड़ा के नप उपाध्यक्ष एवं रायगढ़ जिला NSUI के निवर्तमान अध्यक्ष उस्मान बेग की ।
घरघोड़ा। घरघोड़ा के मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले उस्मान छात्र जीवन से ही छात्रहित की राजनीति को लेकर सक्रिय बने रहे छात्रहित में सतत संघर्ष से विद्यार्थी जीवन मे ही उस्मान ने अपनी एक अलग छवि बना ली थी । लगातार लगभग 5 -6 वर्षो तक NSUI के सदस्य के रूप में छात्रहितों के लिए संघर्ष के जूनून को देखते हुए उस्मान को जिला स्तर में पद की मांग होने लगी थी और अंततः राहुल गांधी के द्वारा NSUI में चुनाव के लिए नया सिस्टम लाया गया जिसके अंतर्गत घरघोड़ा के यह युवा रायगढ़ जिला NSUI का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ । छोटे शहर से आने और अनुभव की कमी जैसे भ्रांतियों को रौंदते हुए उस्मान ने इसके बाद पीछे मुड़कर नही देखा । NSUI जिला अध्यक्ष रहते हुए सभी ब्लॉकों में NSUI की सशक्त टीम खड़ा करने से लेकर छात्रहित सहित जनहितैषी मुद्दों पर समाधनपरक संघर्ष से उस्मान ने जिले की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी ।
वर्तमान में हुए नगरीय निकाय चुनाव में घरघोड़ा नगर पंचायत से उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के साथ उस्मान ने एक नया अध्याय शुरू किया है । नगर हित में समर्पित युवा नेता उस्मान के चुने जाने से जनता में नयी उम्मीद दिखती है । हर एक नागरिक एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सुलभ उस्मान की कार्यशैली के मुरीद आपको हर गली में मिलेंगे । युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों के साथ एवं आशीष से उस्मान बेग युवा जोश के साथ सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय की राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं ।
उस्मान बेग का कहना है कि आम जन के स्नेहाशीष से आज जनसेवक के रूप में कार्य कर उन्हें आत्मिक आनन्द का अनुभव होता है । उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि इलेक्ट्रोल पॉलिटिक्स में आने के बाद बढ़ी व्यस्तता के कारण उनकी इच्छा है कि जिला अध्यक्ष के पद पर अब छोटे भाइयों को मौका दिया जाय जो संगठन के लिये अनवरत संघर्षशील हैं ।पिछले 13 वर्षों में कांग्रेस की विचारधारा को अपनाकार NSUI के आम सदस्य से कांग्रेस के विभिन्न जिम्मेदारीयों का निर्वहन के साथ साथ छः वर्षों से लगातार रायगढ़ ज़िले में सबसे लम्बे समय तक जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बनने एवं अब पार्षद व नगर पंचायत घरघोड़ा उपाध्यक्ष बनकर सेवा करने का अवसर प्राप्त होने में NSUI की महती भूमिका रही ,कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी विचारधारा,अपनो का साथ व समर्पण और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्यायपूर्ण व्यवस्था पहुंचाने का जुनून ही मेरी पूंजी है ,आज राजनीतिक सामाजिक जिम्मेदारियों के बढ़ने से मैं अपना शत प्रतिशत समय जिला अध्यक्ष के कार्य मे जिला मुख्यालय में नही दे पा रहा हूँ अतः अब समय आ गया है कि इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी हमारे कर्मठ,जुझारू साथियों,छोटे भाइयों को दे दी जाये । मैं NSUI परिवार का आजीवन सदस्य था हूँ और रहूँगा तथैव NSUI के छात्रहित के संघर्षों को नया आयाम देने टीम की हर गतिविधि से तन मन धन से जुड़ा रहूँगा ।
उस्मान के जमीनी संघर्ष ने आज उस्मान को एक अलग पहचान दी है जो उन लोगो के लिए मिसाल है जो कहते हैं कि राजनीति अमीरों के पेशा है ..उस्मान ने अपने संघर्ष से साबित किया है कि राजनीति एक जूनून है जनसेवा का जज्बा और संघर्ष के पथ पर बढ़ते कदम हों तो अमीर गरीब होने का भाव उसके आड़े नही आ सकता ।