बाल सुधार गृह से 3 भागे गए अपचारी बालकों में से दो पकड़ाए,एक फरार
रायगढ़ । रायगढ़ के पंजरी प्लांट स्थित बाल सुधार गृह से विगत दिनों 3 अपचारी बालकों का भागने का मामला सामने आया था। जिसमें बाल सुधार गृह के अधिकारी थाना चक्रधर नगर f.i.r. करवाने पहुंचे।जहाँ यह मामला जिला प्रशासन से जुड़ा हुआ है जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अपने-अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया था। वही 12 घंटे के अंदर ही चक्रधरनगर पुलिस ने टी आई अभिनव कांत के नेतृत्व में बाल सुधार गृह से भागे हुए दो अपचारी बालकों को बीती देर रात शहर के भगवानपुर वार्ड स्थित उनके निवास से पकड़ लिया। जबकि एक फरार अपचारी बालक की तलाश तेज कर दी गई है। पकड़े गए दोनों बालको को डॉक्टरी मुलाहिजा करने के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने दोनों अपचारी बच्चों को सुरक्षा में रखा है जहां आज प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें बाल सुधार गृह को सौंपा जाएगा।