अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

भाजपा नगर मंडल के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन

रायगढ़ । लोक सभा सांसद श्रीमती गोमती साय जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने की। इस अवसर मंच पर मौजूद रहे। श्रीमती गोमती साय ने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भाजपा कार्यकर्ता (केडर बेस) आधारित पार्टी है , दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के पूरे सत्र में एक से बढ़ कर एक वक्ताओं ने आप लोगों को देश की राजनीति, व वर्तमान में प्रदेश में धोखे की सरकार की नाकामयाबी, झुटे वायदों को सरकार की विफलताओं को बहुत अच्छे तरह से समझाया गया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की वैचारिक व सैद्धांतिक लाइन से जोड़कर उनमें कुशलता लाने हेतु इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग का विशेष महत्व है। जिसे आप लोगों को बूथ केंद्र, मतदान केंद्र, सक्ती केंद्र तक पहुंचना है, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्द्धियों को युगांतरकारी निरूपित किया। किसान विरोधी सरकार प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा जनता के साथ वादाखिलाफी करने पर जमकर प्रहार किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को इसके खिलाफ सतत संघर्ष करने का आव्हान किया। मंडल द्वारा प्रशिक्षण को व्यवस्थित रूप देने के लिये नगर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम एवं सभी सहयोगी साथियों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन में उमेश अग्रवाल ने सारगर्भित शब्दों में श्रीमती गोमती साय की राजनैतिक यात्रा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

 

आज के अगले चार सत्रों में सर्वश्री मुकेश जैन जी, सतीश गोकुल पंडा जी, गुरुपाल भल्ला जी, एवं सुभाष पाण्डेय ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विषयों का प्रभावी प्रतिपादन कार्यकर्ताओं के समक्ष किया। जबकि सभी सत्रों में कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वश्री अरुण गुरुजी, अरुण कातोरे, श्रीकांत सोमवार एवम अनुपम पाल ने की।

इस गरिमामय कार्यक्रम में महिला मोर्चा, युवामोर्चा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकर की सक्रियता पूरे समय देखी गयी। संचालन डिगी्रलाल साहू, सौरभ चौधरी एवं मनीष गाँधी ने किया। वर्ग गीत, संघटन गीत, स्वागत गीत शोभा शर्मा, सूरज शर्मा एवं वंदना केसरवानी, लच्छमी वैष्णव, पूजा चौबे ने प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button