छत्तीसगढ़
कल मनाया जाएगा मोहतरा में घासीदास जयंती
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत मल्लीन के आश्रित गांव मोहतरा में 2 जनवरी दिन शनिवार को नवनिर्मित जैतखाम के पास गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें मुक्तिदास बाबा के द्वारा दोपहर 12 बजे कलश यात्रा एवं शाम 4 बजे पालो चढ़ाया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम सजनी तोर बिना दिलीप नवरत्न का कार्यक्रम रखा गया है। घासीदास जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू होंगे। वहीं अन्य अतिथियों में जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी तिलक वर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती भारती भगवती साहू, क्षेत्रीय जनपद सदस्य नरोत्तम बंजारे, जनपद सदस्य दीपक साहू, कोनारी सरपंच विश्राम पटेल, समाजसेवी एवं पत्रकार कमलेश रजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। सतनामी समाज के अध्यक्ष हरिदास भारद्वाज उपाध्यक्ष शिवानंद गिरि ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी व सामाजिक बंधु तैयारी में लगे हुए हैं।