रायपुर। नशे की लत, महंगे शौक पूरा करने युवक बना बाइक चोर, अब आया पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने जब्त की ये ब्रांडेड गाड़ियाँ
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे 21 वर्षीय युवक को पकड़ा है जो अपने नशे की लत और दूसरे महंगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रायपुर शहर के अलग – अलग जगहों से चोरी की गई 10 बाइक्स बरामद की है।
रायपुर वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि लाखो रुपए की ब्रांडेड गाड़ियों की चोरी में शामिल हीरापुर क्षेत्र के आरोपी युवक लक्ष्मण बारले (21) को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी युवक नशे की लत और दूसरे महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था वहीं आरोपी बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर के ब्रांडेड दोपहिया गाड़ियों की चोरी किया करता था और चोरी किये हुए गाड़ियों को सस्ते दाम में बेच दिया करता था जिससे वो अपना महंगा शौंक और नशे की लत को पूरा कर सके।
यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 एक्टिवा, 2 प्लेजर, 1 मेस्ट्रो और 1 होण्डा मोटर सायकल जब्त किया है जिसकी कीमत है लगभग 7,00,000 रूपये है। वहीं आरोपी पहले भी गाड़ी चोरी के मामले जेल जा चुका है।