थवाईत तंबोली महिला समिति का नववर्ष मिलन समारोह
चांपा। नगर के थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा हसदेव नदी पर बने कुदरी बैराज के उद्यान में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
महिला समिति के सदस्यों ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत के सौजन्य से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। संरक्षक माया तंबोली ने बच्चों को फ्रुटी कुरकुरे बांटा।
थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा आयोजित इस नववर्ष मिलन समारोह में संरक्षक श्रीमती माया तंबोली,अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ,उपाध्यक्ष श्रीमती ममता थवाईत, सचिव श्रीमती कविता थवाईत, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा थवाईत, चंपा थवाईत, माया थवाईत, मंजूलता थवाईत,भगवती थवाईत, उत्तरा थवाईत, पुष्पा थवाईत, नमिता थवाईत, खुशबू थवाईत, सुनीता थवाईत,किरण थवाईत आदि शामिल थे।