जूटमिल के मालिको पर कोलकाता में बैठ कर साजिश रचनें का आरोप
रायगढ़. मजदूर संगठन के प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री को जूटमिल चालु कराने की मांग को लेकर गुहार लगाई है. प्रतिनिधी मंडल के अनुसार मजदूरो के परिवार काम के आभाव में अब तक बरोजगारी की मार झेल रहे है. ज्ञापन में मिल मालिको पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. प्रदेश का इकलौता जूटमिल आज दस साल से बंद है जिसे लेकर मजदूरो के प्रतिनिधी मंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधी मंड़ल ने बताया कि मोहन जूटमिल विदेशी मुद्रा कमाने वाला मिल है जो प्रबंधन की गलत नितियों का शिकार होकर पिछले दस सालो से बंद होने का दंश झेल रहा है. इसके कारण न सिर्फ मिल में काम करने वाले हजारो मजदूरो का परिवार आज भी काम के आभाव में दस सालो से रोटी कपडा और मकान के लिये जूझ रहा है इसके कारण मजदूरो में अब भूखो मरने तक नौबत आ चूकी है. ज्ञापन में यह भी बताया कि इसके कारण जूटमिल के मजदूरो के बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो चूका है और मजदूरो का वाजिब हक आज तक नसीब नही हुआ. प्रतिनिधी मंडल नें ज्ञापन में मिल मालिको पर कोलकता में बैठ कर मिल के मशीनो को बेचने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. प्रतिनिधी मंडल ने सीएम से गुहार लगाते हुए मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार योजना बना कर मिल को पुन: चालु कर ले तो विदेशी मुद्रा अर्जित किया जा सक्ता है. मोहन जूटमिल की मशीनरी आज भी प्रतिदिन 40 टन उत्पादन देने की क्षमाता रखता है जिसे किसान हित में ध्यान रख कर पुन:चालु करा लिया जाये तो जिले को बारदाने की कमी तो नही होगी साथ ही जूट मिल के हजारो गरीब मजदूरो को फिर से बहाल किया जा सक्ता है. इसके लिये सही तरीके से उघोग निती बना कर मिल चालु करने की मांग की है.