बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा मोहल्ला कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटा गया
चांपा। सदर बाजार स्थित स्व बनवारी लाल शर्मा जी के निवास परिसर के बरामदे में टाऊन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार द्वारा संचालित किए जा रहे मोहल्ला कक्षा के छात्र-छात्राओं को सेवानिवृत्त शिक्षक जागेश्वर पाण्डेय एवं उनकी धर्मपत्नी हरबती पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा स्वेटर बांटा गया।
इस लघु कार्यक्रम को सबसे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम प्रभारी पूर्व पार्षद कृष्णा देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि विषम स्थिति में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पठन पाठन का कार्य किया जाना अनुकरणी कार्य है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत ने सेवानिवृत्त शिक्षक जागेश्वर पाण्डेय की प्रसंशा करते हुए कहा कि शिक्षक सेवा निवृत होने के बाद भी जीवन पर्यन्त शिक्षक होता है और समाज को दिशा प्रदान करने वाला होता है। सेवानिवृत्त शिक्षक जागेश्वर पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
सह संयोजक संगीता पाण्डेय, श्रीमती कविता थवाईत एवं पूर्व पार्षद हरीश पाण्डेय ने भी उपस्थितों को संबोधित किया।
तत्पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षक जागेश्वर पाण्डेय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हरबती पाण्डेय के सौजन्य से छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रगट मोहल्ला कक्षा के संचालक परमेश्वर स्वर्णकार द्वारा किया गया।