अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़देश विदेश कीन्यूज़
ऐसी कलाकारी आप शायद ही देखे होंगे……
पुरी उड़ीसा 6 जनवरी 2021 वैसे तो आपने बहुत सारे कलाकारों को देखा होगा लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उड़ीसा के दर्शनीय स्थल पूरी की जहां समुंद्र के किनारे कलाकारों के द्वारा मनमोहक बालू से भगवान की प्रतिमा एवं अन्य कलाकारी की जाती है। ऐसे ही आज एक कलाकार से हमारी मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि हम बालू से भगवान की प्रतिमा बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं और इसी से हमारी जीवनी चलती है लोग अपनी स्वेच्छा से हमें अनुदान देकर चले जाते हैं।