शासकीय योजनाओं से ग्रामीण विकास को मिल रही है तेजी-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल
36 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
गोल्फ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को किया सम्मानित
रायगढ़ । उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया। उन्होंने डोंगीतराई में 18 लाख 40 हजार सहित ग्राम गढ़कुर्री, कुशवाबहरी व कोड़तराई में कुल 36 लाख के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी शासकीय योजनाओं का लक्ष्य ग्रामीण जनजीवन में तेजी से प्रगति व उन्नति लाना है। योजनाओं के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार संवर्धन के साथ मूलभुत अधोसरंचनात्मक विकास कार्य किये जा रहे है। डोंगीतराई में डीएमएफ मद से प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया गया साथ ही गढकुर्री व कुशवाबहरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया। इससे नौनिहालों के शिक्षा व स्वास्थ्य के लिये सुविधायुक्त केन्द्र तैयार हो जायेंगे, जो हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य की नींव मजबूत करेगी। इसके साथ ही गांवों में सीसी रोड, पुलिया, पानी टंकी, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच जैसी बुनियादी सुविधायें होने से गांवों में जीवन स्तर सुधरेगा। इस जनसंपर्क का उद्देश्य ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्या व जरूरतों को समझना है ताकि उसी के अनुरूप विकास कार्यों के लिये योजना तैयार की जा सके।
जनसंपर्क के दौरान मंत्री पटेल लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुये। उन्होंने निराश्रित विधवा पेंशन के लिये कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन के निर्देश सीईओ जनपद रायगढ़ को दिये। गरीबी रेखा से नीचे वालों के एपीएल कार्ड बन गये है उनके त्रुटि सुधार के लिये भी निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफ अंतर्गत किसानों को मक्का एवं सरसो के बीज का वितरण भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष- निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य-श्रीमती पुनीता दिलीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य- अवधराम पटेल, जनपद पंचायत सदस्य-श्रीमती राधा गोपी यादव, सरपंच डोंगीतराई मनोज पटेल, सरपंच कोड़तराई श्रीमती आशा बाई सारथी, सरपंच कुशवाबहरी गंगाराम राठिया, उप सरपंच कुशवाबहरी मोहन साहू, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, सीईओ जनपद सागर सिंह राज सहित जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
गोल्फ की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना को किया सम्मानित
मंत्री पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी सुश्री वंदना मिंज को चीन में आयोजित मिनी गोल्फ वल्र्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये कुशवाबहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुश्री वंदना मिंज को उनकी उपलब्धि के लिये बधाईयां देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण-गढ़कुर्री में आंगनबाड़ी भवन लागत 4.50 लाख रुपये, कुशवाबहरी में आंगनबाड़ी भवन लागत-4.50 लाख रुपये, कोड़तराई में सीसी रोड निर्माण लागत-7.80 लाख रुपये, कोड़तराई में पानी टंकी निर्माण लागत-0.75 लाख रुपये, डोंगीतराई में प्राथमिक शाला भवन निर्माण लागत-15.00 लाख रुपये, डोंगीतराई में दो चबुतरा निर्माण कार्य लागत-2.40 लाख रुपये तथा डोंगीतराई में पानी टंकी निर्माण कार्य लागत-1.00 लाख रुपये का लोकार्पण किया गया।