लैलुंगा पुलिस नें पशुओ को बूचड़ खाना ले जाते समय चार लोगों को किया गिरफ्तार
रायगढ़. आज लैलुंगा पुलिस नें अवैध तरीके से पशुओं को हांकते हुए बुचड खाना की ओर ले जा रहे चार आरोपियों के खिलाफ जूर्म पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आज मुखबिर सूचना केशला के जंगल में नाकाबंदी चार गौ तस्करो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि रामरतन साहू पिता ननकी दाऊ साहू 40 वर्ष पण्रीझरिया एवं उसके साथी गणेश पूरी पिता लक्ष्मी पूरी 20 वर्ष औंरीजोर थाना तुमला जिला जशपुर तथा रतन पुरी पिता लोभान 32 वर्ष औंरीजोर थाना तुमला जिला जशपुर व जुगला पुरी पिता झिटकु पूरी बालाझार पारा चिमटापानी थाना पत्थलगांव जिला जशपुर 23 मवेशियों को कुरता पूर्वक खदेडते हुए छाल- धरमजयगढ के जंगली रास्ते से सिकाजोर उडिसा सलाटर हाउस लेजा रहे थे. इसकी जानकारी लैलुंगा थाना प्रभारी को लगने पर जंगल में नाकेबंदी कर दी गई और 23 मवेशी के साथ चारो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लैलूंगा पुलिस ने छत्तीसगढ कृषिक पशु परिक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.